अबतक इंडिया न्यूज 17 जुलाई । जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा लगातार सुर्खियों में हैं. उन्होंने अब सवाई माधोपुर के DSP उदय मीणा को धमकी दी है. उन्होंने कहा कि उदय मीणा सवाई माधोपुर में डिप्टी एसपी लगा हुआ है और ये किरोड़ीलाल मीणा की विधानसभा सीट है. नरेश मीणा ने उदय मीणा पर निर्दोष लोगों को प्रताड़ित करने और उनसे पैसे ऐंठने का आरोप लगाया. नरेश मीणा ने डीएसपी का नाम लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पुलिस एसीपी को उदय मीणा की जांच करवाने की मांग की.
नरेश मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा,”उदय मीणा मेरे छात्रावास का जूनियर छात्र था. जिस दिन माधोपुर जाऊंगा और आमना-सामना होगा, उसे बता दूंगा कि नौकरी कैसे होती है. थाने में निर्दोष लोगों को मारते हैं और उल्टा लटका देते हैं, केवल इसलिए नहीं कि उन्होंने क्राइम किया है, इसलिए कि उनसे पैसा लेना है.”
“महीने के करोड़ों कमा रहा डीएसपी”
नरेश मीणा ने कहा, “मैं मीडिया के सामने कह रहा हूं. एसीपी जी और मुख्यमंत्री जी सुनें. आज अगर उदय मीणा पर छापा पड़ जाए तो पता चल जाएगा. वो महीने के करोड़ रुपए कमा रहा है. निर्दोषों को घरों से उठा रहा है. नरेश मीणा के चुनाव में कौन गया पूछ रहा है. कोई नेता का आदेश होगा. ”