October 12, 2025 9:46 am

Latest News
कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » कक्षा 10वीं और 12वीं के 200 से अधिक विद्यार्थियों का इन संस्थाओ ने किया सम्मान

कक्षा 10वीं और 12वीं के 200 से अधिक विद्यार्थियों का इन संस्थाओ ने किया सम्मान

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 13 जुलाई  ।  बीकानेर शहर की प्रतिभाओं को सम्मानित करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “We Are Foundation” और “Life Foundation” के संयुक्त तत्वावधान में “Achievers of Bikaner Season 2 (2024–2025)” का आयोजन राजमहल होटल (रेलवे स्टेशन के पास) में भव्य रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं सिद्धि कुमारी बाईसा, विधायक, बीकानेर पूर्व और विशिष्ट अतिथि थीं सुमन छाजेड़ भाजपा जिलाध्यक्ष बीकानेर शहर। कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद, समाजसेवी और अभिभावक उपस्थित रहे।

“We Are Foundation” की संस्थापक व निदेशक अर्चना सक्सेना गोयल ने बताया कि इस आयोजन में कक्षा 10वीं और 12वीं के 200 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने वर्ष 2024–25 की बोर्ड परीक्षाओं में 85% से अधिक अंक प्राप्त किए। उन्हें मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल सम्मान देना नहीं है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करना है कि वे अपनी अकादमिक यात्रा में उत्कृष्टता प्राप्त करें।

Life Foundation की राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मंजुषा भास्कर ने कहा कि सिद्धि कुमारी बाईसा और सुमन छाजेड़ की गरिमामयी उपस्थिति ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ाया।

Life Foundation के राज्य सचिव रजनीश शर्मा ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में अन्य विशेष अतिथियों में मंजू कच्छावा, राखी शर्मा और डॉ. पूजा अग्रवाल, डॉक्टर रविदत्त जैसे सम्मानित व्यक्तित्व शामिल रहे। इसके साथ ही खुशी अग्रवाल और चित्रा वर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई गणेश वंदना एवं कुमारी लावण्या द्वारा प्रस्तुत भरतनाट्यम ने कार्यक्रम को दिव्यता और गरिमा से भर दिया।
पीबीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर रवि दत्त को चिकित्सा क्षेत्र में उनके योगदान एवं संस्था द्वारा आयोजित किए जाने वाले निशुल्क चिकित्सा शिविरों में सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया गया। आइकोनिक एजुकेशन तथा एकेडमी ऑफ कॉमर्स एंड आर्ट्स के निदेशक श्रोहित खत्री ने छात्रों को अपने अध्ययन के विषय तथा कैरियर के चुनाव के सुझाव दिए एवं मार्गदर्शन किया।

इस आयोजन की सफलता के पीछे बड़ी संख्या में समर्पित कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों का योगदान रहा।
Life Foundation की टीम से अजय शर्मा, चांदनी मेहता, सूरज भास्कर, आशा पारीक, सुबोध सोबत और भानु शर्मा , आशा रावल, सरस्वती शर्मा,पुष्पा सोनी , चंचल , सुमन मेघवाल भी आयोजन की पूरी योजना और संचालन में सक्रिय रूप से जुटे रहे।We Are Foundation के विजय मूंगिया, अलका पारीक, कौशल्या अरोड़ा, मंजू डानिया, मोहिनी शर्मा, गुलाब सोनी, अमित मित्तल, विजय स्वामी, सुशील मोदी, आनंद पारीक, वीना खुरदरा ,रजनी राठौर , लक्ष्मी तंवर ,गीता रामचंद्रनी, नीलम सक्सेना, मधुलिका खत्री, खुशी स्वामी (Helping Hands), चित्रा स्वामी, पूजा शेखावत, प्रियंका भादू वीणा खुरदरा,,(Helping Hands) जैसे सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष भूमिका रही।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में H.R. jwellers ,D.J. तोमर , Destaa जिया खान, कुमारी दीपिका मोदी शिक्षा जागृति ट्रस्ट, आदि ने सहयोग दिया l
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और समाजसेवियों का आभार व्यक्त करते हुए यह घोषणा की कि “Achievers of Bikaner” का अगला संस्करण और भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!