August 28, 2025 1:25 am

Home » राज्य » यूपी » ‘अंकल गैंग’ ने राजस्थान से यूपी तक मचाया कोहराम, अब गैंग का प्रमुख हथियार तस्कर गिरफ्तार

‘अंकल गैंग’ ने राजस्थान से यूपी तक मचाया कोहराम, अब गैंग का प्रमुख हथियार तस्कर गिरफ्तार

अबतक इंडिया न्यूज 12 जुलाई । राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बीच फैले कुख्यात ‘अंकल गैंग’ के हथियार तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए प्रतापगढ़ पुलिस और एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने गैंग के प्रमुख हथियार तस्कर गुलाम हुसैन को गिरफ्तार किया, जो उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले का निवासी है. गुलाम हुसैन ‘अंकल गैंग’ के लीडर प्रवीण उर्फ अंकल के लिए हथियारों की सप्लाई का मुख्य जिम्मेदार था. यह गिरफ्तारी राजस्थान पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि यह गैंग लंबे समय से यूपी से राजस्थान तक अवैध हथियारों की तस्करी में सक्रिय था. 

‘अंकल गैंग’ का नाम हाल ही में तब सुर्खियों में आया, जब प्रतापगढ़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गुलाम हुसैन क्षेत्र में हथियारों की डिलीवरी करने वाला है. इस सूचना के आधार पर AGTF और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया और गुलाम हुसैन को धर दबोचा. गुलाम के कब्जे से 9mm की पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए, जो गैंग के लिए सप्लाई किए जाने थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुलाम हुसैन गैंग के लिए यूपी से अवैध हथियार खरीदकर राजस्थान में विभिन्न आपराधिक गिरोहों तक पहुंचाता था.
हुए कई खुलासे
पुलिस की पूछताछ में गुलाम हुसैन ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. उसने बताया कि वह ‘अंकल गैंग’ के लीडर प्रवीण उर्फ अंकल के सीधे संपर्क में था और पिछले कई सालों से हथियारों की तस्करी में लिप्त था. गैंग का नेटवर्क यूपी के फिरोजाबाद, आगरा और राजस्थान के प्रतापगढ़, जयपुर और श्रीगंगानगर तक फैला हुआ है. गुलाम हुसैन ने यह भी स्वीकार किया कि हाल ही में गिरफ्तार किए गए गैंग के अन्य सदस्यों, राकेश और सलमान, के साथ मिलकर वह हथियारों की बड़ी खेप की डिलीवरी की योजना बना रहा था. प्रतापगढ़ पुलिस और AGTF की यह कार्रवाई उस समय हुई, जब गैंग किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस को संदेह है कि ये हथियार राजस्थान में सक्रिय अन्य आपराधिक गिरोहों, जैसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग, को सप्लाई किए जाने थे.
अंकल अभी तक गिरफ्त से बाहर
गुलाम हुसैन की गिरफ्तारी से गैंग के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है. अब पुलिस प्रवीण उर्फ अंकल की तलाश में तेजी से छापेमारी कर रही है.आईपीएस अधिकारी, जिन्होंने इस ऑपरेशन का नेतृत्व किया, ने बताया कि गुलाम हुसैन की गिरफ्तारी एक गुप्त सूचना के आधार पर हुई. पुलिस को एक विश्वसनीय मुखबिर से जानकारी मिली थी कि गुलाम हुसैन प्रतापगढ़ में हथियारों की डिलीवरी के लिए आने वाला है. इसके बाद, AGTF ने तुरंत एक विशेष टीम गठित की, जिसमें प्रतापगढ़ थाना पुलिस भी शामिल थी. रात के समय किए गए इस ऑपरेशन में गुलाम को उसकी कार सहित पकड़ा गया. उसके पास से बरामद हथियारों ने गैंग की गतिविधियों का कच्चा चिट्ठा खोल दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!