October 12, 2025 9:54 am

Latest News
कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत

Home » शिक्षा » स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, 10 साल के छात्र की मौत,दो घायल

स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, 10 साल के छात्र की मौत,दो घायल

अबतक इंडिया न्यूज 12 जुलाई । ब्यावर के बिजयनगर स्थित एनएच-48 पर शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. बाड़ी रोड स्थित संजीवनी स्कूल की बस और एक निजी वीडियो कोच बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में कई स्कूली छात्र घायल हो गए, जिसमें एक छात्र मानवेंद्र सिंह (10)  की दर्दनाक मौत हो गई.उसे स्थानीय राजकीय उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक मानवेंद्र का 6 दिन पहले स्कूल में हुआ एडमिशन 

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि मृतक मानवेंद्र मध्य प्रदेश का रहने वाला था और 6 दिन पहले ही संजीवनी स्कूल में भर्ती हुआ था. वह स्कूल बस चालक का भतीजा भी था. हादसे के वक्त वह बस की आगे वाली सीट पर बैठा था.

स्कूल बस और वोल्वो चालक एक-दूसरे को कर रहे थे ओवरटेक 

विजय नगर थाना प्रभारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कूल बस और निजी बस दोनों एक-दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थीं. इसी दौरान यह टक्कर हुई. हादसे में स्कूल बस में सवार करीब 30 बच्चों में से दो अन्य छात्र भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है. एक की मौत हो गई.

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्कूल बस चालक फिलहाल बेहोश है. विजयनगर पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जाँच की जा रही है. स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!