अबतक इंडिया न्यूज 10 जुलाई बीकानेर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे निर्देशानुसार “संविधान बचाओ रैली” अभियान देशभर में चलाया जा रहा है, इसी क्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के नेतृत्व में बीकानेर में जिला स्तर पर “संविधान बचाओ रैली” का आयोजन पूर्व में 25 मई 2025 को हो चुका है।
श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा प्रभारी रामदेव ढाका ने बताया कि इसी कड़ी में अब विधानसभा श्रीडूंगरगढ़ में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जाएगा।
श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के दो ब्लॉक में आगामी समय में संविधान बचाओ रैली के सफलतम आयोजन हेतु रविवार को प्रभारी रामदेव ढाका और पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा द्वारा पूनरासर , सूडसर, बांदनू और कुचोर आदि मण्डलों में मण्डल कार्यकारिणी की बैठक आयोजन किया गया और आमजन तथा कार्यकर्ताओं को संविधान बचाओ अभियान के बारे में बताया। इन बैठक में संगठन की मजबूती हेतु रूपरेखा तैयार करना, मण्डलों की मीटिंग, , प्रत्येक बूथ पर 11 लोगों की कार्यकारिणी, ग्राम पंचायत अध्यक्ष व उसकी कार्यकारिणी, ब्लॉक और मण्डल की कार्यकारिणी में सम्मिलित पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में रैली का आयोजन के माध्यम से सरकार से संवैधानिक संस्था बचाने और जातीय जनगणना मांग की जाएगी एवं साथ ही स्थानीय मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा। संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत आने वाले समय में संगठन को बूथ लेवल तक मजबूत किया जाएगा।
इसमें पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, डीसीसी सचिव सोहन जी महिया ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम भादू पूनरासर मंण्डल अध्यक्ष सहीरामजी गोदारा,सूडसर मंडल अध्यक्ष राधाकृष्णन सूथार,बांदनू मंण्डल मालाराम प्रजापत, कूचेरा मंण्डल अध्यक्ष जगराम जी कसंवा, भुराराम गोदारा, संरपच सोहन नैण ,नानूजी नैण, प्रेमजी भादू पंचायत समिति सदस्य,मोडाराम गोदारा , रामप्रताप गोदारा, हरी सिंह रामकिरसन महिया, बिरजू महाराज, रामलाल खोड़, लंकेशजी, सोहनलाल मेघवाल,आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
