October 12, 2025 12:00 pm

Latest News
गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ को लेकर आज बीकानेर में होगी विप्र फाउंडेशन की अहम बैठक कांग्रेस के कद्दावर नेता डूडी की स्मृति में बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित ,राष्ट्रीय सचिव लिलोठिया ने ली संगठन सृजन अभियान की मीटिंग विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ओझा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ परशुराम कुंड विकास कार्यों का लिया जायज ,डेप्यूटी सीएम चाऊना मीन से की मुलाकात कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र

Home » देश » श्री शिव पुराण पुस्तक का हुआ विमोचन

श्री शिव पुराण पुस्तक का हुआ विमोचन

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 8 जुलाई । सेवानिवृत प्रधानाचार्य एवं शिक्षाविद्  आनंद कुमार व्यास द्वारा लिखित पुस्तक श्री शिव पुराण (सारगर्भित) का विमोचन सोमवार को मुरलीधर व्यास नगर मार्ग पर स्थित विनायक रेस्टोरेंट में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्योतिषाचार्य पं. राजेन्द्र किराडू, विशिष्ठ अतिथि ख्यातनाम साहित्यकार डॉ कृष्णा आचार्य , शिव भक्त शंकर चूरा  ने  अध्यक्षता  की । सेवानिवृत लेखाधिकारी एवं समाजसेवी  घनश्याम दास किराडू ‘बिड़ला साहब’ ने पुस्तक का विमोचन किया।

इस मौके पर लेखक  आनंद कुमार व्यास ने बताया कि इस पुस्तक में श्री शिव पुराण (सारगर्भित) के साथ साथ रूद्री, महिम्न स्त्रोत, विभिन्न शिव स्त्रोत, भजन आध्यात्मिक मार्गदर्शन का समावेश किया गया है। मुख्य अतिथि ज्योतिषाचार्य ने कहा कि वर्तमान युग में युवा पीढी सनातन धर्म एवं धार्मिक संस्कारों से दूर होती जा रही है, ऐसे में इस प्रकार की पुस्तकों की संरचना से युवा पीढी में धार्मिक संस्कारों के बीज अंकुरित होगे।

साहित्यकार डॉ कृष्णा आचार्य ने कहा कि मोबाइल, टीवी के व्यस्त जमाने में पुस्तक लेखन कार्य चुनौतीपूर्ण है। व्यास साधुवाद के पात्र है, जिन्होंने इस चुनौती को स्वीकारते हुए सफलतापूर्वक अंजाम दिया।  घनश्याम दास किराडू एवं  शंकर चूरा ने भगवान भोलेनाथ की महिमा का बखान किया। इससे पूर्व महावीर व्यास, हरिनारायण पुरोहित, विजय व्यास, भाटिया महाराज, सूरज व्यास, शिक्षाविद् राजीव पुरोहित, महेन्द्र रंगा, तुलसीदास बिस्सा, ज्योति व्यास, शांतिदेवी, नरेन्द्र व्यास आदि ने अतिथियों का शॉल, दुपट्टा, माल्यार्पण व श्रीफल प्रदान कर स्वागत किया।  गिरीराज व्यास ‘बंटी’ ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए  मनोज व्यास ने बताया कि  आनंद कुमार व्यास की इससे पूर्व भी पुस्तके प्रकाशित हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!