October 12, 2025 9:55 am

Latest News
कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » राजनीति में इंसान कब बदल जाए कोई भरोसा नहीं… पूर्व सीएम वसुंधरा राजे

राजनीति में इंसान कब बदल जाए कोई भरोसा नहीं… पूर्व सीएम वसुंधरा राजे

अबतक इंडिया न्यूज 6 जुलाई । मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में जल संसाधन राज्य मंत्री रहे प्रो सांवरलाल जाट की अजमेर के सिरोंज गांव में प्रतिमा का अनावरण किया गया. सांवरलाल जाट का 2017 में लंबी बीमार के बाद 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं. वसुंधरा राजे ने सिरोंज में पूर्व मंत्री सांवरलाल जाट की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भावुक पोस्ट लिखी है.

‘एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं’

एक्स पर एक लंबी पोस्ट में वसुंधरा राजे ने लिखा कि मौसम और इंसान कब बदल जाए कोई भरोसा नहीं. आजकल राजनीति में लोग नई दुनिया बसा लेते हैं, एक चेहरे पे कई चेहरे लगा लेते हैं. पर प्रो.सांवर लाल जाट ऐसे नहीं थे. वे मरते दम तक मेरे साथ थे.

‘सांवरलाल हमेशा मदद के लिए तैयार रहते थे’

वसुंधरा राजे ने आगे लिखा, “वे (सांवरलाल) मेरी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे. मेरी तरह स्व. प्रो.जाट भी राजनीति में पूर्व उपराष्ट्रपति स्व.भैरों सिंह शेखावत की स्कूल के छात्र थे. उनकी अजमेर लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं थी, पर अनुशासित होने के कारण लड़े और जीते.”

हमने 2018 में जब किसानों का 50 हज़ार तक का कर्जा माफ किया तब स्व. सांवर लाल जाट जी होते तो बहुत ख़ुश होते. अजमेर में बीसलपुर का पानी उन्होंने ही पहुंचाया. उनकी चाह थी कि चम्बल बेसिन का पानी बीसलपुर बांध में डले. हमने 2018 में ERCP शुरू की, जिससे सांवर जी का सपना पूरा होगा. उनके निधन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा और राष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति बताया था.

3 बार राजस्थान सरकार में रहे मंत्री

बता दें कि सांवरलाल जाट राजस्थान सरकार में 1993, 2003 और 2013 में (तीन बार) मंत्री रहे. इसके बाद 2014 में अजमेर से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद वह मोदी सरकार में जल संसाधन राज्य मंत्री बनाया. हालांकि मंत्रिमंडल फेरबदल के दौरान उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया. हार्ट अटैक के बाद उनका दिल्ली एम्स में काफी समय तक इलाज चला और अगस्त 2017 में उनका निधन हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!