August 27, 2025 8:32 pm

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » भारत में इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी रॉयटर्स का एक्स अकाउंट बंद

भारत में इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी रॉयटर्स का एक्स अकाउंट बंद

अबतक इंडिया न्यूज 6 जुलाई । अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स का आधिकारिक @Reuters एक्स (पूर्व ट्विटरहैंडल फिलहाल भारत में बंद है. जब यूजर इसे एक्सेस करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें एक नोटिस दिखाई देता है कि यह अकाउंट भारत में एक कानूनी मांग के कारण उपलब्ध नहीं है. इस कदम ने पत्रकारिता और डिजिटल स्वतंत्रता को लेकर बहस को फिर से तेज कर दिया है. हालांकि, भारत सरकार ने मामले को लेकर बयान जारी किया है. केंद्र सरकार ने कहा कि हमने ब्लॉक करने के संबंध में कोई आदेश नहीं दिया है.

भारत सरकार के एक प्रवक्ता ने साफ कहा कि भारत सरकार ने रॉयटर्स के एक्स हैंडल को बंद करने के लिए कोई आवश्यकता नहीं जताई. हम एक्स (Twitterके साथ मिलकर इस मुद्दे को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं. सरकार का दावा है कि यह संभवतः पुराने आदेश पर देर से हुई कार्रवाई का नतीजा है, जिसकी वर्तमान में प्रासंगिकता नहीं रही है.

ऑपरेशन सिंदूर का संदर्भ: क्या रॉयटर्स तब निशाने पर था?

समाचार एजेंसी PTI के अनुसार 7 मई 2025 को भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सैकड़ों सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक करने का अनुरोध किया था. उस समय रॉयटर्स के अकाउंट पर कार्रवाई नहीं हुई थी. अब संभावना जताई जा रही है कि ट्विटर/ने उसी आदेश पर विलंबित कार्रवाई की है. एक अधिकारी ने इसे उनकी ओर से एक गलती कहा है और सरकार ने अब प्लेटफ़ॉर्म से सेंसरशिप हटाने और स्पष्टीकरण मांगा है.

किन हैंडल्स को भारत में बंद किया गया है?

भारत में @Reuters (मुख्य हैंडल) और @ReutersWorld बंद है. हालांकि, इसके अलावा @ReutersAsia,@ReutersTech,@ReutersFactCheck सुचारू तरीके से चालू है. इससे संकेत मिलता है कि यह पूर्ण प्रतिबंध नहीं, बल्कि चयनात्मक और आंशिक ब्लॉकिंग है. की नीति के अनुसार अगर उन्हें किसी देश की सरकार या अदालत से कानूनी आदेश मिलता है तो हम उस देश में संबंधित कंटेंट या अकाउंट को प्रतिबंधित कर सकते हैं. हालांकि, ये किसी और कारणवश होता है तो तो सवाल उठता है क्या सरकार और के बीच किसी तरह के गलतफहमी पैदा हुई है.

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!