July 5, 2025 12:34 pm

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » सड़क किनारे खड़े टेम्पो को ट्रक ने मारी टक्कर , एक की मौत एक घायल,ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज

सड़क किनारे खड़े टेम्पो को ट्रक ने मारी टक्कर , एक की मौत एक घायल,ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज

अबतक इंडिया न्यूज 4 जुलाई देशनोक । गुरुवार रात्रि को राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर देशनोक से एक किलोमीटर बीकानेर की ओर अग्निशमन के पास सड़क किनारे खड़े  लोड बॉडी टेम्पो को  ट्रक ने टक्कर मार दी । इस टक्कर में टेम्पो सवार दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची देशनोक पुलिस ने घायलों को तत्काल देशनोक सीएचसी लेकर आए जहां से दोनों घायलों को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया ।एएसआई हनुमंत सिंह ने बताया कि दोनों घायल मिंटू गौड़ व अगनु गौड़ असम निवासी है।दोनों देशनोक में एक निजी मिष्ठान कारखाने में मजदूरी का कार्य करते है।इलाज के दौरान प्रवासी मजदूर अगनु गौड़ ने दम तोड़ दिया।शुक्रवार को मृतक अगनु के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
      मिठाई कारखाना मालिक हरिकिसन सेवग की रिपोर्ट पर ट्रक नं आरजे21 जीबी 9687 के चालक के खिलाफ गफलत व लापरवाही से ट्रक चलाकर दुर्घटना कारित करने के आरोप में देशनोक थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *