July 5, 2025 1:09 pm

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » देशनोक की बेटियों को जल्द मिलेगी मॉडर्न सुविधाओं से लैस लक्ज़री स्कूल की सौगात, एस एल दुगड़ चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता करेगा दो करोड़ खर्च

देशनोक की बेटियों को जल्द मिलेगी मॉडर्न सुविधाओं से लैस लक्ज़री स्कूल की सौगात, एस एल दुगड़ चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता करेगा दो करोड़ खर्च

अबतक इंडिया न्यूज 4 जुलाई देशनोक । देशनोक बेटियों को जल्द ही मिलेगी अत्याधुनिक सुविधायुक्त लक्ज़री स्कूल की सौगात।देशनोक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन निर्माण की राह अब प्रसस्त हो चुकी है।शनिवार को देशनोक निवासी व कोलकाता प्रवासी विख्यात भामाशाह सुंदरलाल दुगड़ परिवार द्वारा नवीन भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।
दुगड़ परिवार का एस एल दुगड़ चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता द्वारा नवीन बालिका विद्यालय भवन का निर्माण लगभग दो करोड़ रुपए की लागत से  करवाया जायेगा।नवीन विद्यालय भवन का नाम कुसुम सुन्दर दुगड़ राजकीय बालिका उमावि प्रस्तावित है।
       शनिवार के भूमि पूजन कार्यक्रम में तबियत नासाज होने के कारण भामाशाह दुगड़ शामिल नही हो पाए।भामाशाह दुगड़ का देशनोक की शिक्षा व चिकित्सा के विकास में विशेष योगदान रहा है।दुगड़ पिछले लंबे समय से देशनोक की बेटियों के लिए हाई क्लास लक्ज़री स्कूल भवन निर्माण को लेकर प्रयासरत थे।अपनी मातृभूमि देशनोक की सरजमीं  पर बेटियों के लिए आधुनिक लक्ज़री स्कूल भवन निर्माण दुगड़ का ड्रीम प्रोजेक्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *