अबतक इंडिया न्यूज जोधपुर,3 जुलाई। भारतीय रेलवे में रिजर्वेशन चार्ट अब चार की जगह आठ घंटे पहले तैयार होंगे। अपने यात्रियों की सुविधा और उनकी बेहतर यात्रा तैयारी की फिक्र करते हुए रेलवे ने यह नवाचार तुरंत प्रभाव से लागू किया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने गुरुवार को यह बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि रेल मंत्रालय के निर्देशों की पालना में जोधपुर मंडल के समस्त रिजर्वेशन ऑफिसों में भी इस नई व्यवस्था के अनुरूप बदलाव किया गया है,जिसके तहत ट्रेनों के प्रस्थान समय के आधार पर उनके रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने की समय सारणी को संशोधित किया गया है।
खेड़ा ने बताया कि लागू की जा रही इस नई व्यवस्था से अब विशेषकर आरएसी और वेट लिस्टेड यात्रियों को अपनी सीट के रिजर्वेशन की जानकारी बहुत पहले ही मिल जाएगी जिससे और उन्हें दूसरी ट्रेन में रिजर्वेशन अथवा अन्य विकल्प चुनने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।
अब यह रहेगी चार्टिंग की नई समय सारणी
-नई व्यवस्था के अनुसार सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच रवाना होने वाली ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट एक दिन पहले रात्रि 9 बजे तक तैयार कर लिया जाएगा।
-दोपहर 2 बजे से रात्रि 11.59 बजे के बीच तथा रात्रि 12 बजे से सुबह 5 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन की रवानगी से 8 घंटे पहले तैयार करना सुनिश्चित किया गया है।
दूसरा रिजर्वेशन चार्ट होगा अंतिम चार्ट
-नई चार्टिंग व्यवस्था में जारी किए जाने वाले दूसरे रिजर्वेशन चार्ट की तैयारी के संबंध में मौजूदा प्रावधानों में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
दूरदराज के स्टेशनों पर भी समान व्यवस्था
यह नियम केवल बड़े स्टेशनों तक ही सीमित नहीं है, छोटे और दूरदराज के स्टेशनों पर भी यही चार्टिंग समय सारणी लागू रहेगी, जिससे सभी रेल यात्रियों को समान रूप से इसका लाभ मिलेगा।
‘परिवर्तित नियमों से यात्रियों को टिकट कन्फर्म होने या सीट उपलब्ध होने की जानकारी समय रहते मिल सकेगी। इससे उन्हें अन्य विकल्पों पर विचार करने का भी मौका मिल सकेगा।’
-विकास खेड़ा,
सीनियर डीसीएम,जोधपुर