अबतक इंडिया न्यूज 3 जुलाई जोधपुर । कैबिनेट मंत्री आदिवासी क्षेत्रीय विकास और गृह रक्षा विभाग , राजस्थान सरकार बाबूलाल खराड़ी एवं शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ को पत्रकार संगठन आई एफ डब्ल्यू जे के जोधपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष मनोज जैन के नेतृत्व में पत्रकार सुरक्षा कानून हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
कैबिनेट मंत्री खराड़ी ने कहा लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाना चाहिए ।
आदिवासी क्षेत्रीय विकास और गृह रक्षा विभाग राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि लोकतंत्र का चौथे स्तंभ पत्रकार को कानूनी सुरक्षा देने के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनना चाहिए। इसको लेकर बुधवार को शेरगढ़ में आईएफडब्ल्यूजे की जोधपुर ग्रामीण जिला इकाई अध्यक्ष मनोज जैन, जेपी गोयल व भोमेश देवासी ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि वर्तमान में मीडिया को कवरेज के लिए कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।
सिरोही जिले में एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ हुई खुलेआम मार-पीट इसका ज्वलंत उदाहरण है।
इसलिए पत्रकारों को सुरक्षा देने के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र बनाया जाना चाहिए।
संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा किए जा रहे प्रयासों से भी कैबिनेट मंत्री एवं विधायक को अवगत करवाया गया।
मनोज जैन ने कहा की जो मांग सरकार के समक्ष लम्बे समय से उठाई जा रही है उस पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए।
