July 5, 2025 1:52 pm

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » सिंथल के चारण दानदाता परिवार ने पशु चिकित्सालय के लिए दान की भूमि

सिंथल के चारण दानदाता परिवार ने पशु चिकित्सालय के लिए दान की भूमि

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 2 जुलाई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत सिंथल में आयोजित शिविर के दौरान एक सार्थक पहल देखने को मिली। लंबे समय से पशु चिकित्सालय भवन के अभाव से जूझ रहे गांव के लिए आज दानदाता परिवार ने भूमि की अमूल्य सौगात दी। सरपंच मनुदेवी बिठू के प्रयासों से भामाशाह  गोपालदान एवं रमेशदान पुत्र हजारीदान बिठू ने अपनी खातेदारी भूमि में से 50×96 फुट (लगभग 1200 वर्ग गज) भूमि अपने पिता हजारीदान की पुण्य स्मृति में पशु चिकित्सालय भवन निर्माण के लिए दान दी। यह भूमि गांव की आबादी से सटी हुई है, जिससे पशुपालकों को आने-जाने में सुविधा होगी। शिविर प्रभारी तहसीलदार राजकुमारी ने मौके पर ही संबंधित विभाग को भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण कर भवन निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। इस पहल पर गांव के लोगों ने भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कार्य गांव के पशुधन स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *