अबतक इंडिया न्यूज 6 जुलाई । 6 जुलाई दिन रविवार को देवशयनी एकादशी का व्रत किया जाएगा. इस दिन जगत प्रभु भगवान विष्णु चार माह के लिए क्षीर सागर में योगनिद्रा के लिए चले जाते हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, अबकी बार देवशयनी एकादशी पर एक या दो नहीं बल्कि 6 शक्तिशाली महायोग का अद्भुत संयोग बन रहा है. इस दिन मिथुन राशि में सूर्य और गुरु के होने से गुरु आदित्य योग, शुक्र के वृषभ राशि में होने से मालव्य राजयोग, त्रिपुष्कर योग, रवि योग, साध्य योग और शुभ योग बन रहा है, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. देवशयनी एकादशी पर बन रहे शुभ योग का लाभ 5 राशियों को मिलने वाला है. इन राशियों पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा रहेगी और जीवन के हर क्षेत्र में फायदा मिलेगा. आइए जानते हैं देवशयनी एकादशी पर बन रहे शुभ योग से किन किन राशियों को फायदा मिलने वाला है….
मेष राशि
देवशयनी एकादशी पर बन रहे शुभ योग का लाभ मेष राशि वालों को मिलने वाला है. भगवान विष्णु की कृपा से मेष राशि वालों के आत्मविश्वास में अच्छी वृद्धि होगी और प्रतिद्वंदियों से बेहतर प्रदर्शन कर पाने की स्थिति में होंगे. अगर आप मकान व फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो आपकी यह इच्छा जल्द पूरी होगी और परिजनों व प्रियजनों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे. इस राशि के नौकरी पेशा जातकों का कार्यक्षेत्र में अच्छा सम्मान बढ़ेगा और अपने काम से सभी को प्रभावित भी करेंगे.
सिंह राशि
देवशयनी एकादशी पर बन रहे शुभ योग सिंह राशि वालों के लिए कल्याणकारी रहने वाला है. भगवान विष्णु की कृपा से सिंह राशि वालों की धन से संबंधित सभी समस्याएं दूर होंगी और परिवार की सभी जरूरतों को आसानी से पूरा भी कर पाएंगे. आपको जल्द ही शुभ समाचार मिलेगा, जिससे आपकी चिंता दूर होगी और खुशियों में वृद्धि भी होगी. खुद का बिजनस करने वालों की इस अवधि में अच्छी तरक्की होगी और जीवनसाथी के साथ मिलकर किसी संपत्ति की खरीदारी भी कर सकते हैं.
कन्या राशि
देवशयनी एकादशी पर बन रहे शुभ योग कन्या राशि वालों के लिए फलदायक रहने वाला है. भगवान विष्णु की कृपा से कन्या राशि वालों का भाग्योदय होगा और सोचे हुए सभी कार्य एक एक पूरे हो जाएंगे. आपको अचानक से कोई बड़ा लाभ मिल सकता है और धन को लेकर भी कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. अगर आप मकान या वाहन खरीदना चाहते हैं तो शुभ योग के प्रभाव से आपकी मनोकामना पूरी होगी. परिजनों की खुशियों में वृद्धि होगी और माता पिता की सेहत भी अच्छी रहेगी, जिससे आपकी चिंता भी दूर होगी.
तुला राशि
देवशयनी एकादशी पर बन रहे शुभ योग तुला राशि वालों के लिए लाभकारी रहने वाला है. भगवान विष्णु की कृपा से तुला राशि वालों की सेहत में सुधार आएगा और आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. आपके जो भी कार्य काफी समय से अटके हुए थे, वे इस अवधि में पूरे हो जाएंगे और धर्म कर्म के कार्यों में मन भी लगेगा. खुद का बिजनस करते हैं तो अच्छी तरक्की होगी और बिजनस का विस्तार करने की योजना भी बनाएंगे. बच्चों की तरक्की को देख मन प्रसन्न होगा और धन व संपत्ति में अच्छी वृद्धि होगी.
कुंभ राशि
देवशयनी एकादशी पर बन रहे शुभ योग कुंभ राशि वालों के लिए सौभाग्यशाली रहने वाला है. भगवान विष्णु की कृपा से कुंभ राशि वाले धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. आपको अचानक धन लाभ होने की उम्मीद है और घर में कोई शुभ कार्यक्रम भी हो सकता है. अगर आप किसी कोर्ट कचहरी के मामले में फंसे हुए हैं तो आपको राहत मिलेगी और समाज में आपका सम्मान भी बढ़ेगा. किसी दोस्त की मदद से घरेलू समस्याएं दूर होंगी और भाई-बहन का पूरा साथ मिलेगा.