मां करणी की भव्य जन्मोत्सव शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब , जगह -जगह पुष्पवर्षा से हुआ भव्य स्वागत , जयकारों से करणीमय हुआ देशनोक
अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 29 सितंबर । शारदीय नवरात्रा की सप्तमी को मां करणी का जन्मदिवस मनाया जाता है।विक्रम संवत 1444 अश्विन माह की सप्तमी को मां करणी का जन्म हुआ था। प्रति वर्ष की भांति इसबार भी करणीमाता मन्दिर से सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली…