द पुष्करणाज फाउण्डेशन खेल सप्ताह , योगा और वुशू खेल में हुए रोचक मुकाबले
अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 5 अगस्त । पुष्करणा दिवस के अवसर पर द पुष्करणाज फाउण्डेशन की ओर से 05 अगस्त पाचवें दिन खेल सप्ताह में वुशू प्रतियोगिता डाॅ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित की गई। द पुष्करणाज फाउण्डेशन की ओर से मंगलवार को सुबह 8 बजे डाॅ करणीसिंह स्टेडियम में वुशू प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया…