देशनोक : युवक का अपहरण कर लूट व मारपीट मामले में आया नया मोड़ , युवक पर लगा युवती से अश्लील चैटिंग व लज्जाभंग का आरोप
अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 15 जुलाई । देशनोक थानाक्षेत्र के गांव गीगासर निवासी युवक रणजीत सिंह के साथ तीन पूर्व अपहरण कर मारपीट व लूट को अंजाम देने वाले फरार नामजद आरोपियों को देशनोक पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है ।जांच अधिकारी हनुमंत सिंह ने प्रकरण की जानकारी देते…