October 12, 2025 7:05 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » राजनीति » राष्ट्रीय लोक अदालत में 17 हजार 712 प्रकरणों का हुआ निस्तारण

राष्ट्रीय लोक अदालत में 17 हजार 712 प्रकरणों का हुआ निस्तारण

अबतक इंडिया न्यूज  बीकानेर, 13 सितम्बर। जिला एवं सेशन न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अतुल कुमार सक्सेना ने राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया। इस दौरान न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, बैंक अधिकारी तथा पक्षकार मौजूद रहे। श्री सक्सेना ने बताया कि जिला मुख्यालय एवं समस्त तालुकाओं पर राजीनामे योग्य प्रकरणों के विवादों प्री-लिटिगेशन प्रकरणों, बैंक के ऋण संबंधी मामलों, राजस्व के लम्बित प्रकरणों को सम्मिलित करते हुए शमनीय दाण्डिक अपराध, परक्राम्य विलेख अधिनियम, एमएसीटी मामले, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, जन उपयोगी सेवाओं संबंधी व सिविल मामलों आदि का निस्तारण लोक अदालत की भावना से किया जाता है।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री सक्सेना के निर्देशन में जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय लोक अदालत में 9 बैंचों का गठन किया गया। जिला न्यायालय एवं राजस्व न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों में से कुल 18 हजार 755 प्रकरण लोक अदालत में रखे गए। इनमें से 17 हजार 712 प्रकरणों का लोक अदालत की भावना से निस्तारण हुआ।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती मांडवी राजवी ने लोक अदालत बैंचों के सभी सदस्यों, अधिवक्ताओं, बैंक अधिकारियों, पक्षकारों और कर्मचारियों का लोक अदालत के आयोजन में सकारात्मक भूमिका अदा करने के लिये आभार जताया। उन्होंने भविष्य में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालतों में समाज के प्रत्येक वर्ग को सकारात्मक योगदान का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!